रक्षाबन्धन एक हिन्दू त्यौहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षाबन्धन
में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्व है। राखी कच्चे सूत
जैसे सस्ती वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी
धागे, तथा सोने या चाँदी जैसी मँहगी वस्तु तक की हो सकती है। राखी सामान्यतः बहनें
भाई को ही बाँधती हैं
परन्तु ब्राह्मणों, गुरुओं और परिवार में छोटी लड़कियों द्वारा सम्मानित सम्बन्धियों (जैसे पुत्री द्वारा पिता को) भी
बाँधी जाती है।
रक्षाबन्धन का
मुहूर्त 2014
श्रावण पूर्णिमा रविवार को दोपहर १: २० तक भद्रा है. इसके
बाद पूरे दिन
रक्षा बांधने का मुहूर्त है.
for more detail of astrology please click this link......................
No comments:
Post a Comment